राजनांदगांव

एमआईसी की बैठक में विकास कार्यों की स्वीकृति
22-Jun-2023 5:07 PM
एमआईसी की बैठक में विकास कार्यों की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक बुधवार को निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति के अलावा विभिन्न विभागों की निविदा स्वीकृति तथा वार्डों में विकास कार्यो की अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत मूलभूत सुविधा नगर सौदर्यीकरण, मोहारा पुन्नी मेला स्थल तथा सामाजिक भवन निर्माण के लिये निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत विकास कार्य, नगर सौंदर्यीकरण व सामाजिक भवनों के निर्माण हेतु 15 करोड़ तथा मोहारा पुन्नी मेला स्थल में विकास कार्य हेतु 2 करोड़ रुपए के निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा निगम स्वामित्व की दुकानों के नामंतरण और नजूल भूमि की मांग की अनुशसा की गयी।

महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि राजनांदगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मोहारा मेला पुन्नी स्थल में विकास कार्य, नगर सौंदर्यीकरण,विभिन्न समाजों के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किये थे। जिसके क्रियान्वयन हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, ताकि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप स्वीकृत कार्यों को धरातल पर लाया जाये।

बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारी बाई साहू,गणेश पवार, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, भूपेन्द्र वाडेकर, प्रणय मेश्राम, दीपक अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे, राकेश नंदे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news