राजनांदगांव

निरंतर विकास की घोषणाओं के साथ आईबी ग्रुप ने एमडी बहादुर अली के जन्मदिन को 'प्रेरणा दिवस' के रूप मनाया
23-Jun-2023 12:59 PM
निरंतर विकास की घोषणाओं के साथ आईबी ग्रुप ने एमडी बहादुर अली के जन्मदिन को 'प्रेरणा दिवस' के रूप मनाया

आईबी ग्रुप के एम्प्लाइज के बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए 5 करोड़ सहायता फंड की घोषणा की
पोल्ट्री फार्मिंग और सेल्स मैनेजमेंट के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया
अजीज पब्लिक स्कूल को 6.16 किमी लंबा बर्थडे कार्ड बनाने लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड  रिकार्ड और छत्तीसगढ़ बुक ऑफ रिकार्ड से मिला स्थान

राजनांदगांव, 23 जून। राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में स्थापित अग्रणी पोल्ट्री प्रोटीन उत्पादक कंपनी 'आईबी ग्रुप' ने 22 जून को कई घोषणाओं के साथ एमडी बहादुर अली का जन्मदिन 'प्रेरणा दिवस' के रूप में मनाया। हर साल प्रेरणा दिवस में आईबी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के विजन,  नए बिजनेस आईडिया, विकास की नई पहल को पूरा करने की प्रतिबद्धता के साथ मनाया जाता है।

कार्यक्रम में श्री अली ने अपनी स्पीच में आईबी के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। श्री अली ने कहा कि आईबी ग्रुप डिजिटलाइज़ेशन की सहायता से प्रतिस्पर्धी विकास के लिए पूरी तरह कमिटेड है। हमारे पास एक स्पष्ट एक्शन प्लान है और कंपनी के कर्मचारियों को और स्किल्ड करने के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है। हमारी ग्रोथ जर्नी रूरल इंडिया में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और विकास पर एक सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

श्री अली ने कंपनी के सिर्फ  कर्मचारियों का ध्यान रखने की परम्परा को आगे बढ़ाते 'सुनहरे कल' पहल के अंतर्गत 50,000 रुपए से कम मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के बच्चों की हायर एजुकेशन को सपोर्ट करने 5 करोड़ सहायता फंड की घोषणा की। साथ श्री अली ने समान आय वर्ग के सभी कर्मचारियों को चिकित्सा बीमा सहायता के लिए 1 करोड़ रुपए सालाना फंड प्रदान करने की भी घोषणा की।

इस वर्ष का इंस्पिरेशन डे पोल्ट्री फार्मिंग और सेल्स मैनेजमेंट के लिए अपनी तरह के पहले मोबाइल एप्लिकेशन, एबिस डिजिटल पोल्ट्री मोबाइल एप्लिकेशन के लॉन्च के कारण विशेष रहा। सप्लाई चैन में पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पोल्ट्री एप्लिकेशन्स की लॉन्चिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अजीज पब्लिक स्कूल द्वारा बनाए गए 6.16 किमी लंबे बथडे ग्रीटिंग्स बनाने के लिए लंदन बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकार्ड और छत्तीसगढ़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड कोर कमेटी ने इस वर्ल्ड रिकार्ड के लिए बहादुर अली को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन सुल्तान अली, डायरेक्टर जीशान अली, डायरेक्टर जोया आफरीन, डायरेक्टर तनाज अजीज, सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news