राजनांदगांव

निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस
23-Jun-2023 3:48 PM
निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस

 अमानती राशि राजसात कर ब्लेक लिस्टेड की होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओ से वार्डवार निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर अधूरे कार्य एवं निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओं से वार्डवार जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा व अन्य योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे है या जिनके द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं। कार्य प्रारंभ नहीं करने पर अमानती राशि राजसात कर ब्लेक लिस्टेड की कार्रवाई करें। अभियंताओं ने जानकारी देते बताया कि कुछ ठेकेदार अत्याधिक गर्मी एवं श्रमिकों की कमी के कारण कार्यों में विलंब हो रहा है। आयुक्त ने कहा कि अब वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है, ऐसे ठेकेदारों से सम्पर्क कर कार्य प्रारंभ कराएं।

आयुक्त गुप्ता प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा में आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे सम्पर्क कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। आवासों अवैध रूप से निवासरत लोगों से आवास रिक्त कराएं, ताकि पात्र हितग्राही को आवास का लाभ मिल सके। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को समझाईस देकर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई है।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि अंतिम बार चेतावनी देकर बल के साथ अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करें। साथ ही कुछ आवासों में तोडफ़ोड़ की शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त आवासों को हितग्राहियों के जाते ही संबंधित ठेकेदार से दुरूस्त कराएं। इसके अलावा राशि जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों से ,संपर्क कर राशि जमा करावे। मोर जमीन मोर मकान की प्रगति की जानकारी लेते कहा कि आवासों का निरीक्षण कर अप्रारंभ आवास प्रारंभ करावे, नियमानुसार किस्त की राशि जारी करें। आवास योजना में लापरवाही न बरते, हितग्राहियों को योजना का लाभ देने जिम्मेदारी से कार्य करें।

बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी,उप अभियंतागण दिलीप मरकाम, सुषमा साहू, ज्योति साहू, अशोक देवंागन, अनुप पाण्डे, तिलकराज ध्रुव, आयुषी सिंह, डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news