राजनांदगांव

विकास की धारा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में हो रही प्रवाहित - छन्नी
23-Jun-2023 3:54 PM
विकास की धारा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में हो रही प्रवाहित - छन्नी

विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकास की मंशा को लेकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण का क्रम जारी है। विधायक छन्नी साहू क्षेत्र के हर छोर तक स्वयं पहुंचकर इन निर्माणों का निरीक्षण भी कर रही है और संबंधित विभागों और जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित भी कर रही है। गुरुवार को विधायक श्रीमती साहू ग्राम आतरगांव पहुंचकर 4 भवनों का लोकार्पण किया। वहीं कंवर समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया।

ग्राम आतरगांव में विधायक छन्नी साहू का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। वे यहां ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने यहां हाईस्कूल में 5 लाख की लागत से अतिरिक्त कमरा निर्माण, 5 लाख की लागत से सामुदायिक मंगल भवन का निर्माण, 3 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय निर्माण व 6 लाख की लागत से निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त कंवर समाज की मौजूदगी में उन्होंने स्वीकृति सामाजिक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।

कार्यक्रम में अब्दुल खान,  गिरधारी लाल साहू, सुरेश कुमार साहू, भालचंद साहू,  सुनीता बखरे, नरसिंग कोल्हे, पुरषोत्तम लाउत्रे, रैनसिंग बखरे, रजवन्तीन बाई,  रामाधार निषाद,  लोकेश्वरी साहू,  डाकेश्वर साहू,  सुदर्शन यादव,  द्वारका प्रसाद, संजय पुजेरी, डुमेश्वरी निषाद, जानकी चौरे, रोहणी साहू, शालिनी कंवर,  कुलेश्वरी निषाद, सिद्वि पडोटी, कृपाराम साहू,  डुमेश्वर साहू, कामता प्रसाद साहू, विजय बघेल, केशव चंद्रवंशी, डकेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news