राजनांदगांव

अखंड रामनाम संकीर्तन 3 जुलाई तक
23-Jun-2023 3:54 PM
अखंड रामनाम संकीर्तन 3 जुलाई तक

राजनांदगांव, 23 जून। राजनांदगांव श्री मिथिलाधाम गणेश हनुमान मंदिर में पूज्य गुरुदेव श्री मोनी बाबा के संरक्षण में आषाढ शुक्ल पंचमी दिवस पर श्री शतचंडी यज्ञ प्रारंभ किया गया है। आषाढ़ प्रतिपदा दिवस से श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। कथा प्रसंग में कथाकार मांडवी अनुश्री ने मोह ज्ञान और वैराग्य के प्रसंग पर सुन्दर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा राजा दशरथ राम बनवास के बाद पुत्र राम के मोह में प्राण त्याग दिए। वैराग्य का सुन्दर आचरण प्रमाण सहित भरत भाई ने प्रस्तुत कर संसार को रास्ता दिखाया। आषाढ़ गुप्त नवरात्र के अवसर पर मिथिला महिला मंडल द्वारा नवान्ह रामायण पाठ किया जा रहा है। वहीं पुरूषों द्वारा अखंड रामनाम  संकीर्तन  19 जून से किया जा रहा है यह संकीर्तन गुरू पूर्णिमा  3 जुलाई  तक चलेगा।

इस वर्ष गुरू पूर्णिमा में मौनी बाबा के पूजन का कार्यक्रम  श्री गणेश हनुमान मंदिर मे मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैय्यारी जोरशोर से किया जा रहा है। उक्त जानकारी  मंदिर समिति के अशोक चौधरी ने दिया है और भक्तजन से कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news