राजनांदगांव

अतिक्रमणकारियों को नोटिस
23-Jun-2023 4:00 PM
अतिक्रमणकारियों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता गुरुवार सुबह तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था देखने सडक़ों पर पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता निरीक्षण के दौरान कहा कि पानी भरान क्षेत्रों के नाली-नालों की नियमित रूप से सफाई करें,  कचरा एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। राजीव नगर में रोड चौड़ीकरण स्थल का निरीक्षण कर अतिक्रमण का निराकरण कर शेष सडक़ निर्माण पूर्ण करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। जल तरंग कालोनी के पास दुकान अतिक्रमण पर संबंधित को नोटिस जारी करने निर्देशित किया। उन्होंने ध्यानचंद जी की प्रतिमा के बाजू कचरा व गंदगी फैलने पर साफ -सफाई कर कचरा उठाने कहा। अस्पताल कालोनी में स्वीकृत उद्यान निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया। पुराना दुर्गा टाकीज के पास खाली भूमि में पसरे गंदगी को देख संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता गुडाखू लाईन स्थित आयुर्वेदिक औषधालय का निरीक्षण कर स्वीकृत काम्पलेक्स निर्माण करने के प्रगति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि काम्पलेक्स निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है, प्रक्रिया उपरांत शीघ्रता से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण कर इसके मरम्मत की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि शासन स्वीकृति अनुसार सीमेंट कांक्रिटींग रोड के लिये निविदा जारी किया गया है। आयुक्त ने कहा कि निविदा पश्चात कार्य अविलंब प्रारंभ करें। इसके अलावा साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करें। साथ ही भरकापारा एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर स्वच्छता दीदीयों से कचरा एकत्रीकरण व पृथककरण की जानकारी लेकर नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर घर में ही कचरा पृथककरण करने समझाईश देने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news