राजनांदगांव

करोड़ों का फंड मिलने के बाद भी 500 से ज्यादा स्कूल जर्जर
24-Jun-2023 12:36 PM
करोड़ों का फंड मिलने के बाद भी 500 से ज्यादा स्कूल जर्जर

  शिक्षा महकमे में इच्छाशक्ति की कमी से बच्चों की जर्जर स्कूल में पढऩे की मजबूरी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। राजनांदगांव जिले के सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों की जर्जर हालत  में सुधार को लेकर शिक्षा महकमा दिलचस्पी नहीं ले रहा है। आलम यह है कि महकमे की इच्छाशक्ति के अभाव में नौनिहालों को इस साल भी जर्जर स्कूलों में तालीम लेना पड़ेगा। करोड़ों रुपए का फंड होने के बावजूद बच्चों को सुविधाजनक भवन मुहैया कराने में महकमा फिसड्डी साबित हुआ है। जिले में इस साल भी स्कूलों के रखरखाव और रंग-रोगन के लिए किस्तों में राशि दी गई है। 26 जून से स्कूली सत्र  शुरू होने से पूर्व स्कूलों में जर्जर स्थिति बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के रिकार्ड में राजनांदगांव जिले के 4 विकासखंड में कुल 1337 स्कूल हैं। जिसमें कुल 558 भवन जर्जर हैं। जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए 26 करोड़ 81 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। अब तक 8 भवनों की मरम्मत हो चुकी है। स्वीकृत राशि के विरूद्ध प्रथम किस्त जारी हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार  राजनांदगांव और डोंगरगढ़ ब्लॉक में ज्यादा भवन जर्जर है। राजनांदगांव में स्कूल भवनों की संख्या 396 है। वहीं 158 भवन जर्जर है। वहीं डोंगरगढ़ में 349 स्कूलों में 210 भवन जर्जर है। इसके अलावा डोंगरगांव में 209 स्कूल भवनों में 59 जर्जर तथा छुरिया ब्लॉक में 382 स्कूल भवनों में 131 भवन जर्जर स्थिति में है। बताया जा रहा है कि इन स्कूल भवनों में 8 भवन की मरम्मत हो चुकी है। वहीं शेष प्रगति पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news