राजनांदगांव

खाली मटका लेकर पानी मांगने तहसील ऑफिस पहुंचे ग्रामीण
24-Jun-2023 3:46 PM
खाली मटका लेकर पानी मांगने तहसील ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

 परेशान ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ तहसील आफिस घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में अनिल सिन्हा, धनुराम यादव, पदुम साहू, कन्हैया निषाद, सहदेव माली, चेतन कुंजाम, अंकुश ठाकुर, दयाराम निषाद, भूपेन्द्र साहू, धोबीराम, सोनबाई, कोतवाल, केशव विश्कर्मा, चुरामन निषाद, सकुनबाई, कुलेश्वरी यादव, दानी यादव, रामकालिक ठाकुर, धम्मत यादव, राजकंवर, कुसुम निषाद, दशमत साहू, राजवती ने डोंगरगढ़ तहसील ऑफिस में पीने का पानी और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुड़पार में लो-वोल्टेज व पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। चार से पांच माह से किसी के घर में पानी नहीं आ रहा है। ग्राम मुड़पार में लगभग 265 घर है, गांव के ही एक ग्रामीण के बोरवेल से सभी अपने घर में पीने के लिए पानी ले जाते हैं और उसके ही बोरवेल में सभी ग्रामीण नहाते है।

यही स्थिति वर्तमान में समस्त ग्रामीणों की बनी हुई है। साथ ही गांव में लो-वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को की गई है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। खाली गुंडी व करसा को सामने रखकर जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद तहसीलदार ने संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाया गया। समस्या दूर करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण हट गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news