राजनांदगांव

शासकीय शालाओं में चला सफाई अभियान
24-Jun-2023 3:47 PM
शासकीय शालाओं में  चला सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। जिले में शाला प्रवेशोत्सव पूर्व शासकीय शालाओं की सफाई के लिए कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वच्छता महाभियान के तहत सभी शासकीय शालाओं व आसपास परिसर में व्यापक पैमाने पर सफाई की गई। साथ ही सफाई के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रारंभ किए गए इस अभियान में सबकी विशेष सहभागिता रही। हाथों में झाडू लेकर सभी सफाई अभियान में जुट गए।

शासकीय शालाओ की सफाई में सभी ने विशेष उत्साह एवं रूचि ली। स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक, मो रफीक अंसारी, पीआर झाड़े, केपी विश्वकर्मा सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा राजनांदगांव द्वारा विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगांव के शालाओं में पहुंचकर स्वच्छता अभियान में शिक्षक, स्कूल के शाला प्रबंध समिति, जन जागरूकता समिति, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में लगे लोगों का उत्साहवर्धन किया। डीएमसी टीम द्वारा विकासखंड छुरिया के ग्राम की शाला महाराजपुर, शिकारीटोला, झिथराटोला, रामपुर, रंगीटोला तथा विकासखंड  डोंगरगांव के तुमड़ीबोड़,ए कोहका, टप्पा तिलईरवार ग्रामो की शालाओं का भ्रमण किया। कलेक्टर द्वारा शाला खुलने के पूर्व एक दिवसीय स्वच्छता महाआभियान 24 जून को सुबह 7 से 9 बजे तक शासकीय शालाओं की साफ-सफाई की जा रही है। शाला प्रवेशोत्सव 2023-24 के सफल आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए जिले के समस्त 1336 शासकीय विद्यालयों में सम्मानित जन प्रतिनिधियों, एसएमडीसी  के सदस्यों, ग्रामवासियों,  विद्यालयीन स्टाफ के सहयोग से सुबह 7 से 9 बजे तक स्वच्छता महाअभियान चलाकर कक्षा व विद्यालय परिसर की सफाई व रंग-रोगन किया गया।

जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा विभाग सतीश ब्यौहरे ने बताया कि इस स्वच्छता महा अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां शत-प्रतिशत नामांकन है। वहीं समाज को विद्यालय के निकट लाना भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news