राजनांदगांव

बेसिक कोर्स फॉर कमिश्नर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में जिले के अफसर हुए शामिल
24-Jun-2023 3:49 PM
बेसिक कोर्स फॉर कमिश्नर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में जिले के अफसर हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश में 12 से 16 जून 2023 तक बेसिक कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला मुख्य आयुक्त अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला आयुक्त गाइड सुनीता चौधरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड उषा चटर्जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट योग दास साहू, ग्रुप लीडर व प्राचार्य शासकीय उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय बांधाबाजार अम्बागढ़ चौकी सुनीता कनवारे ने सक्रिय प्रतिभागिता कर बेसिक कमिश्नर कोर्स पूर्ण किया।

राष्ट्रीय स्तर कोर्स के लीडर ऑफ द कोर्स एसएस रॉय डिप्टी डायरेक्टर लीडर ट्रेनर स्काउट, सहायक बी रमेश पटनायक एलटी स्काउट मेम्बर राष्ट्रीय रूल्स कमेठी, उत्तर प्रदेश से वन्दना तिवारी शामिल हुए।

इस ऑफिसर्स लेवल प्रशिक्षण में फंडामेन्टल ऑफ स्काउट गाइड, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा, गीत, ध्वज रोहण, ध्वज अवतरण, कमिश्नर के दायित्व अन्य समाजिक संगठन के साथ व्यहारिकता, यूनिट संचालन एवं निरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिले से प्रतिभागिता करने वाले आफिसर्स ने संसदीय सचिव व विधायक महासमुन्द कैलाश कुमार सोनी, राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स टीके परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सरिता पांडे, जिला मुख्य आयुक्त अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव पदेन जिला आयुक्त स्काउट राजेश कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news