राजनांदगांव

योजना से ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की जरूरत - सीईओ
24-Jun-2023 3:50 PM
योजना से ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की जरूरत - सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में द्वितीय सोपान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार ने कहा कि अन्य विभागों से कंवर्जेंस कर ग्राम विकास योजना (वीडीपी) निर्माण करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत का पूरा सहयोग रहेगा। ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। ग्राम विकास योजना को अच्छे से बनाकर गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है।

बैठक में सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना श्रीकांत दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव विजय साहू ने उपस्थित सरपंच, सचिव एवं कंवर्जेंस समिति के सदस्यों तथा जनपद के शाखा प्रभारी व डाटा एन्ट्री आपरेटरों को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि कार्यालय हमेशा योजना के कार्यों में सतत सहयोग करेगा तथा आवश्यकता होने पर कार्यालय के कर्मचारी सहयोग हेतु आपके गांव भी जायेंगे। श्री दुबे द्वारा विभागों से कंवर्जेंस कर वीडीपी निर्माण करने के संबंध में कहा गया है। उन्होंने कहा गांव में सभी प्रकार से परिर्वतन लाने पर ही आदर्श ग्राम बनेगा।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक जनपद पंचायत राजनांदगांव मास्टर ट्रेनर सुशील श्रीवास्तव द्वारा संचालित करते हुए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक संचालक सुश्री दीक्षा गुप्ता ने उपस्थित सरपंच, सचिव एवं कंवर्जेंस समिति के सदस्यों तथा जनपद के शाखा प्रभारी व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत सर्वें का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। जिससे सही तरीके से एक अच्छी ग्राम विकास योजना तैयार हो सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news