राजनांदगांव

बीएससी नर्सिंग के लिए 8 केंद्रों में अभ्यर्थियों ने दिलाई परीक्षा
24-Jun-2023 4:09 PM
बीएससी नर्सिंग के लिए 8 केंद्रों में अभ्यर्थियों ने दिलाई परीक्षा

दूसरी पाली में श्रम पदाधिकारी के लिए बनाए गए थे 46 केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। व्यापम द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक भर्ती, पीईटी एवं पीपीएचटी परीक्षा 24 जून को आयोजित की गई।

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की जांच के बाद प्रवेश दिया गया। व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार को  प्रथम पाली में सुबह 10 से 12.15 बजे तक बीएससी नर्सिंग परीक्षा 8 केन्द्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में 3307 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। वहीं दूसरी पाली  दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 46 केन्द्रों में आयोजित हुई। उक्त परीक्षा में बैठने के लिए 15436 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। शनिवार को प्रथम पाली में बीएससी नर्सिंग परीक्षा दिलाने के पश्चात अभ्यर्थियों में उत्साह था।

कल पीईटी व पीपीएचटी परीक्षा

कल 25 जून को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12.15 बजे तक पीईटी प्रवेश परीक्षा 2 केन्द्र में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 1073 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5.15 बजे तक पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 4 केन्द्र में होगा। उक्त परीक्षा में 1950 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news