जशपुर

जंगली मशरूम खाने से 15 बीमार, दो गंभीर
16-Jul-2023 10:36 PM
जंगली मशरूम खाने से 15 बीमार, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 16 जुलाई। सामाजिक कार्यक्रम में जंगली मशरूम (खुखड़ी) की सब्जी खाने से अब तक लगभग 15 लोग बीमार पड़ गये हैं, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 मामला जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चलनी की है, जहां एक दशकर्म कार्यक्रम में पहुंचे लोग मशरूम (खुखड़ी) की सब्जी खा कर बीमार पड़ गये और सभी को एक साथ उल्टी और चक्कर आने लगा। जिनकी संख्या अब तक लगभग 15 बताई जा रही है, जिनमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

सभी बीमार ग्रामीणों को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और सभी का प्राथमिकी इलाज चल रहा है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में होने के कारण और कर्मचारियों की कमी के कारण सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर अर्जुन ध्रुव के साथ महज दो स्टॉप ही मौजूद हैं जिनमें रीना भगत क्र॥ह्र, महेंद्र पलामी सफाई कर्मी हैं,जनिके मदद से सभी मरीजों का समय पर प्राथमिकी इलाज किया जा रहा है।

डॉ. अर्जुन ध्रुव ने बताया कि कुछ जंगलों में उठने वाला मशरूम जहरीला होता है शायद इसी मशरूम को खाने से बीमार पड़े हैं अब तक 15 लोग एडमिट कर लिए गए हैं सभी का प्राथमिकी इलाज किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news