जशपुर

प्राचार्य का ट्रांसफर रद्द कराने छात्र-छात्राएं सडक़ पर एसडीएम के आश्वासन पर माने
05-Oct-2024 6:56 PM
प्राचार्य का ट्रांसफर रद्द कराने छात्र-छात्राएं सडक़ पर एसडीएम के आश्वासन पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। शनिवार सुबह प्राचार्य का ट्रांसफर रद्द कराने छात्र-छात्राएं सडक़ पर उतरे। पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी के आश्वासन पर 6 घंटे बाद दोपहर एक बजे चक्काजाम हटाकर प्रदर्शन समाप्त किया।

जशपुर जिले के कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे पर आज सुबह 7 बजे से स्वामी आत्मानन्द विशिष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र संघ प्रिंसिपल फिल्मोन एक्का के ट्रांसफर आर्डर आने की खबर से आक्रोशित होकर कक्षाओं का बहिष्कार कर सडक़ों पर उतर गए और छात्र संघ ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थिति बिगड़ती देख प्रिंसिपल फिल्मोन ने खुद स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे। चक्काजाम की खबर से प्रशासन हरकत में आया और खण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार धरनास्थल पहुंचकर शासन के नियमों का हवाला देते हुए छात्र नेताओं से हड़ताल खत्म करने को कहा, लेकिन छात्र नहीं माने।

इधर मार्निंग स्कूल होने से अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के परिजन धरनास्थल पर ही बच्चों के लिए नाश्ता पानी देते हुए घर चलने को कहने लगे, लेकिन बच्चों ने साफ कह दिया कि हमारे अच्छे शिक्षक और अच्छे प्रिंसिपल के साथ भेदभाव किया गया है।

शाला नायक अनुराग बंजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रिंसिपल फिल्मोन की कोई शिकायत नहीं है। हमें यही प्रिंसिपल चाहिए।

शाला नायक अनुराग बंजारा ने कहा कि एक सप्ताह दशहरे की छुट्टी के बाद स्कूल खुले तो प्रेयर में हमारे प्रिंसिपल फिल्मोन सर दिखने चाहिए। यदि ट्रांसफर कैंसिल नहीं होता है तो स्टूडेंट्स फिर से क्लास की जगह रोड पर बैठेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news