जशपुर

गाज गिरने से ग्रामीण की मौत
17-Jul-2023 2:57 PM
गाज गिरने से ग्रामीण  की मौत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 जुलाई।
बतौली विकास खंड के ग्राम पंचायत सुवारपारा में एक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुवारपारा के बालकराम (55) शनिवार को सुबह 11 बजे अपने खेत में कृषि संबंधित काम के लिए गया था। घर से खेत की दूरी आधा किलोमीटर है। दोपहर बाद 12-1 बजे मुसलाधार बारिश शुरू हो गया। खेत के समीप ही बरगद के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए बैठ गया। उसी दरम्यान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोग जब शाम होने के बाद भी उसके घर नहीं लौटने पर खोज करने निकले। देर रात 12 और 1 बजे तक सभी जगह ढूंढ लिया गया पर बालक राम नहीं मिला। रविवार सुबह पुन: खोज प्रारम्भ हुई। इधर-उधर के गांव, खेत, खलिहानों में तलाश किया गया मगर कही  नहीं मिला। इसी बीच गांव की एक महिला दोपहर में नहाने बालकराम के खेत के पास गई। वहाँ पर बरगद पेड़ के नीचे बालक राम को बैठा देख कर इसकी सूचना परिवार और गांव वालों को दी। गांव वाले जब पेड़ के नीचे आये तो उस मृत अवस्था में पाया। आकाशीय बिजली गिरने से बालक राम की बैठे बैठे ही मृत्यु हो गई थी। गांव वालों ने इसकी सूचना थाना बतौली में दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। रविवार को ही अंतिम संस्कार किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news