जशपुर

एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
17-Jul-2023 3:01 PM
एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 जुलाई।
जिले के दुलदुला ब्लॉक के गांव वासुदेवपुर में गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर 108 डायल कर एंबुलेंस सेवा से अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे पर एंबुलेंस खड़ी कर एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है, दोनों को सीएचसी दुलदुला में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि वासुदेवपुर निवासी शिव प्रसाद राम अपने पत्नी लक्ष्मी बाई (21) को आज बीती रात को करीबन 3 बजे प्रसव पीड़ा हुई,इसके परिजन ने 108 में डायल किया,जिसके बाद एंबुलेंस सेवा से परिजनों ने सीएचसी दुलदुला ले जाने के दौरान रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। चालक धनेश्वर राम चौहान गर्भवती को लेकर सीएचसी जा रहा था, रास्ते में प्रसव पीड़ा बढऩे पर रास्ते में ही एंबुलेंस रोककर ईआरसीपी डॉ.लिपिका चंद्रा एवं ईएमटी शिवनंदन जयसवाल की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news