जशपुर

कार से गांजा तस्करी, यूपी-ओडिशा के आरोपी गिरफ्तार
20-Jul-2023 2:56 PM
कार से गांजा तस्करी, यूपी-ओडिशा के आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 जुलाई। कार से गांजा की तस्करी करते दो अन्तरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से गांजा 16 किलोग्राम कीमती एक लाख 60 हजार रू. जब्त किया गया। एक आरोपी ओडिशा तो दूसरा आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार बीती रात में तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्र. एमएच 04 जीडी 5673 में व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लोड कर ओडिशा की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर बनडेगा नामनी रोड से ले जाने वाले हैं।  इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा से उ.नि. के.पी. सिंह मय स्टॉफ के मौके पर जाकर चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक सफेद रंग की कार क्र. एमएच 04 जीडी 5673 में सवार 2 व्यक्ति आए, जिन्हें रोककर उनका नाम पूछ कर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा 16 किलोग्राम कीमती एक लाख 60 हजार रू. का मिलने पर जब्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर आरोपी  सतीश कुमार गौंड (26) निवासी बेसार अशरोपुर थाना सुजानगंज जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश), आरन मुठा मांझी (25) महागुडी थाना बासुनीगांव जिला कंधमाल (ओडिशा) को  19 जुलाई  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news