जशपुर

चोरी का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, दो फरार
20-Jul-2023 2:57 PM
चोरी का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 जुलाई। तपकरा पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को पड़ोसी राज्य ओडिशा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के दो फरार साथियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार थाना तपकरा फरसाबहार एवं कुनकुरी क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  डी रविशंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ किया किया गया एवं पतासाजी की जा रही थी। ओडिशा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे ओडिशा के ग्राम लुलकीडीह में भी लगातार चोरियां होने से ओडिशा पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।

इसी दौरान तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केराडीह के रहने वाला रजा खान जो पूर्व में भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है वर्तमान बडग़ांव में रहता है और बीच-बीच में छत्तीसगढ़ की ओर आता है कि सूचना पर पुलिस के द्वारा ओडिशा पुलिस से संपर्क स्थापित उनकी मदद से झारसुगुड़ा से हिरासत में लिया गया।  पूछताछ में उसके द्वारा थाना तपकरा के घर का ताला तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया गया। थाना फरसाबहार पिछले दिनों में एक दुकान में ताला तोडक़र नगदी चोरी करना स्वीकार किया तथा कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक घर का अलमारी तोडक़र तथा ग्रामीण कुनकुरी में खेत में चोरी करना स्वीकार किया। मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जिसमें एक टीम झारखंड रवाना हुई है। आरोपी सिबटेन रजा खान पहले भी भी लूट व चोरियों के कई प्रकरणों में शामिल रहा है और जेल जा चुका है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news