राजनांदगांव

स्वयं के आवास निर्माण के लिए 5 तक दावा-आपत्ति
02-Aug-2023 4:54 PM
स्वयं के आवास निर्माण के लिए  5 तक दावा-आपत्ति

राजनांदगांव, 2 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान (बीएलसी) के तहत स्वयं के द्वारा आवास निर्माण के लिए राजनांदगांव नगरीय निकाय में कुल 9125 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है इन 9125 स्वीकृति आवासों में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सन 2022 से पूर्व जितने भी आवास स्वीकृत हुए हैं, उन स्वीकृत आवासों में जिन हितग्राही द्वारा रुचि न दिखाते अपने आवास निर्माण नहीं करने पर उनके स्वीकृत आवासों को निरस्त करने हेतु शासन को सूची के साथ नाम प्रेषित किया जाना है।

इस संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिन हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण के लिए रूचि नहीं ली जा रही है उसे निरस्त करने शासन को नाम प्रेषित किया जाना है। नाम प्रेषित करने से पूर्व निकाय द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को उक्त संबंध में जानकारी देकर हितग्राहियों से आवास निर्माण करने प्रेरित करने सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उन चयनित हितग्राहियों जिनके द्वारा आवास निर्माण हेतु रुचि नहीं दिखाई जा रही है एवं अन्य कारणों से जिनके आवास निर्माण नहीं हो पा रहे हैं ऐसे सभी 582 हितग्राहियों के नाम दावा आपत्ति के रूप में सूची जारी करके निगम के सूचना पटल एवं एमसीआर जन पोर्टल पर सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। सूचना मिलने के उपरांत या जानकारी प्राप्त होने के बाद दावा आपत्ति के लिये सूची जारी की गयी है। इस सूची में जो भी हितग्राही अपना स्वयं का आवास का निर्माण करना चाहते हैं वे 5 अगस्त शाम 5 बजे तक निगम कार्यालय में अपनी सहमति के साथ उपस्थित होकर अपने स्वीकृत आवास को नाम काटने कि प्रक्रिया में से अपने आवास के नाम को हटवाकर अपना आवास निर्माण करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरांत शासन को सूची प्रेषित की जावेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news