राजनांदगांव

तीन फड़ से दर्जनभर जुआरी पकड़ाए
02-Aug-2023 4:54 PM
तीन फड़ से दर्जनभर जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त। राजनांदगांव जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में जुआ खेलने वाले दर्जनभर जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआ फड़ से नगदी रकम और ताश पत्ती भी जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों एवं जुआ सट्टा के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अगस्त को मुखबीर की सूचना पर भरकापारा स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली स्टॉफ  तत्काल मौका पहुॅच कर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। जिसमें गोविंदा सिन्हा 31 साल, रोहण गांधी 28 साल एवं आकाश यादव 28 तीनों भरकापारा निवासी को पकड़ा गया। उनके कब्जे से  नगदी रकम 2230 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ  अपराध सबूत पाए जाने से अप क्र. 574/23 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) कायम कर कार्रवाई किया गया।

इसी तरह डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने भी तीन जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। जुआरियों से नगदी रकम 1740 रुपए नगद एवं ताशपत्ती जब्त की है। जुआरियों के विरूद्ध छग राज्य  जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 व 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुर्वे के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान 3 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए।  जिनके फड़ एवं पास से कुल 1740 रुपए नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया, जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम   राजेश्वर वर्मा, बलराम बिलिया एवं छबिलाल सिन्हा बताया।

आरोपियों द्वारा रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है।

इसी तरह डोंगरगांव क्षेत्र में भी पुलिस ने 7 जुआरियों के पास से नगदी रकम और ताश पत्ती व दरी को जब्त किया। डोंगरगांव थाना प्रभारी निरी. भरत बरेठ के नेतृत्व में मुखबीर के बताए सूचना पर डोंगरगांव क्षेत्रांतर्गत  ग्राम मारगांव जंगल के पेड़ के नीचे विभिन्न गांवों के जुआरियों द्वारा  दरी बिछाकर 52 पत्ती ताश के पत्ते पर रुपए-पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जुआरियों के अड्डे पर चारो दिशा से एक साथ पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर जुआ खेलते 7 जुआरियों के पकडक़र उनके फड़ से 26 हजार 450 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश तथा दरी को मौके पर जब्त कर जुआरियों के खिलाफ  छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम वर्ष-2022 के तहत अपराध दर्ज कर राजेश कुमार 43 वर्ष  निवासी मुसरा, किरण कुमार  25 वर्ष निवासी भटगुना, अनिल निषाद 31 वर्ष निवासी अर्जुनी, भूपेन्द्र साहू 33 वर्ष निवासी धौराभाठा, तोषण वर्मा 29 वर्ष निवासी डुंडेरा, देवेन्द्र निषाद 30 वर्ष निवासी मोहारा एवं विजय कुमार कंवर 21 वर्ष निवासी गाताटोला को   30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news