राजनांदगांव

छुरिया के आमगांव में खुलेगा नया धान खरीदी केंद्र, सैकड़ों किसानों को मिलेगी सुविधा
03-Aug-2023 11:49 AM
छुरिया के आमगांव में खुलेगा नया धान खरीदी केंद्र, सैकड़ों किसानों को मिलेगी सुविधा

राजनांदगांव, 3 अगस्त। धान खरीदी के मामले में प्रदेश के टॉप जिलों में शामिल राजनांदगांव में एक और नए धान खरीदी केंद्र को मंजूरी मिल गई है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा शासन से की गई इस मांग को पूरा करते छुरिया ब्लॉक के आमगांव में केंद्र खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस नए खरीदी केंद्र के खुलने से सैकड़ों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। वहीं जिले में धान खरीदी केंद्र की संख्या बढ़कर 158 तक जा पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा करते रहे हैं। इस दौरान किसानों द्वारा धान खरीदी में होने वाली दिक्कतों की भी शिकायत सामने आई थी। जिसको देखते बैंक अध्यक्ष ने किसानों को राहत दिलाने के लिए नवीन धान खरीदी केंद्र की मंजूरी के लिए शासन से आग्रह किया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब इस साल की खरीदी में आमगांव खरीदी केंद्र का संचालन होने लगेगा। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीते साल छुरिया में चिरचारीकला में नए धान खरीदी केंद्र की अनुमति मिली थी।

किसानों की सरकार गढ़ रही इतिहास
नए खरीदी केंद्र की मंजूरी मिलने पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार किसान हित में लगातार काम कर रही है। जिसका नतीजा है कि पांच साल के भीतर धान बेचने वाले किसानों की संख्या दोगुनी और खरीदी की मात्रा में भी इजाफा देखने को मिला है। ढाई हजार प्रति क्विंटल से अधिक दाम मिलने के कारण किसानों की आय में भी वृद्धि हुई है। इसी क्रम में अब शासन ने छुरिया के आमगांव में खरीदी केंद्र की मंजूरी देकर सैकड़ों किसानों को राहत पहुंचाई है।

किसानों ने मिलकर दी बधाई
प्रदेश स्तर से दो जिलों में दो नए खरीदी केंद्र को मंजूरी दी गई है। जिसमें धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में बाजार कुर्रीडीह और नांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के आमगांव खरीदी केंद्र शामिल है। इधर शासन से मिली मंजूरी के बाद अंचल के किसानों ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान से मिलकर उनको भी बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news