राजनांदगांव

नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू
03-Aug-2023 2:56 PM
नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने दिग्वियज स्टेडियम राजनांदगांव में लाईवलीहुड कॉलेज एक्सटेंशन-1 के तहत नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन द्वारा 80 महिलाओं को कौशल उन्नयन के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण देने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में प्रारंभ किया गया।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह प्रशिक्षण कोर्स करने वाली महिलाओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में भी महिलाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देना शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह कोर्स 3 माह का होगा और कोर्स पूर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए प्ले रूम भी बनेगा।

उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और आगे बढ़े। जिससे अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से बात की। लखोली निवासी नीतू साहू ने बताया कि वे कम्प्यूटर कोर्स के लिए पंजीयन कराया है। ग्राम बनहरदी की खुशबू साहू ने बताया कि उन्होंने ब्यूटी पार्लर के लिए पंजीयन कराया है। वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं। इसी तरह अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार साझा किए।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण को कोर्स के माध्यम से शुरू किया है। जिससे उसका वेल्यू हो सके और इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जीवन में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राही भी प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया है।

आज से ब्यूटीपार्लर का भी कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे महिलाएं स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास देवेन्द्र कुमार, कौशल विकास विभाग कोआर्डिनेटर उदयन सान्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news