राजनांदगांव

भाजयुमो ने मुख्यमंत्री को भेजा ‘कच्चा बादाम’
03-Aug-2023 3:44 PM
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री को भेजा ‘कच्चा बादाम’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
आठ माह पूर्व भेंट- मुलाकात में किए गए घोषणा पूरे न होने पर बुधवार की दोपहर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को याददाश्त तेज करने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कच्चा बादाम उनके निवास पर भेजा। 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बहुत सी घोषणाएं की गई थी। जिसमें से प्रमुख घोषणा राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन और अन्य जरूरी उपकरण को खरीदे जाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही ये सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी, लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद भी घोषणा पूरी नहीं की गई है। भाजयुमो ने मुख्यमंत्री को अपनी याददाश्त दुरुस्त करने और उनकी द्वारा की गई घोषणा को याद दिलाने इस तरह का अनूठा प्रदर्शन किया और स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन्हें कच्चा बादाम उनके निवास पर भेजा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि आठ-नौ महीने पूरे होने जा रहे हैं, जब इसी राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने आकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आकर बहुत बड़ी घोषणा की थी कि मेडिकल कालेज में सिटी स्केन मशीन, एमआरआई मशीन व डाक्टरों की नियुक्ति की बात कही थी। साथ ही सुरगी से हल्दी तक के सडक़ निर्माण सहित कुछ प्रमुख घोषणा उन्होंने की थी और लोगों ने उसका स्वागत भी किया था, लेकिन आज आठ-नौ माह बीत जाने के बाद भी किसी भी घोषणा का कुछ अता पता नहीं है, इसीलिए भाजयुमो उन्हें कच्चा बादाम भेज रही है, क्योंकि उनकी याददाश्त कमजोर हो चुकी है।

मोनू बहादुर ने कहा कि सुरगी सडक़ निर्माण की तो स्वीकृति भी हो चुकी है, लेकिन अब बारिश के बहाने से काम बंद है। कुल मिला के सारी घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित है। जिनका जमीनी स्तर पर कोई क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। 

इस दौरान मोनू बहादुर सिंह, सुमित भाटिया, सोमेश मानिकपुरी, उज्जवल कसेर, आशुतोष सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश प्रजापति, जश्मित भाटिया, साकेत वैष्णव, आदित्य पराते, आशीष जैन, प्रहलाद सिन्हा, रवि साहू, पीयूष लुनिया, विजेंदर आर्या  उपस्थित थे।
---------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news