राजनांदगांव

नए सहकारिता मंत्री को पसंद आया नवाज का किसान सेवा सप्ताह
09-Aug-2023 12:28 PM
नए सहकारिता मंत्री को पसंद आया नवाज का किसान सेवा सप्ताह

अगली किस्त आने पर प्रदेशभर में होगा आयोजन

राजनांदगांव, 9 अगस्त। प्रदेश के सभी जिलों में इस महीने आने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त के मौके पर सहकारी बैंक की शाखाओं में किसान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज भाई द्वारा नांदगांव सहित दो जिला में संचालित हो रहे इस आयोजन का प्रपोजल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को इतना पसंद आया कि उन्होंने सभी जिलों में ऐसे आयोजन करने कहा है। जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी भी कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त आने के मौके पर पिछले दो सालों से नांदगांव, खैरागढ़ सहित मोहला-मानपुर जिले में किसान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा है। इस आयोजन में पैसा निकालने के लिए आने वाले किसानों का सम्मान के साथ ही आहरण में मदद की जाती है। इस आयोजन से किसानो में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी आयोजन के बारे में नवाज ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सोमवार को राजधानी में आयोजित सहकारिता की बैठक में जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने सभी जिलों में इसके आयोजन की बात कही है।

तीन तरह के चल रहे अभियान राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा केवल किसान सेवा सप्ताह का ही आयोजन नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसके अलावा भी दो अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें किसान सेवा सप्ताह, किसान संपर्क अभियान और किसान चौपाल जैसे आयोजन शामिल हैं। इसके साथ ही समय-समय पर किसान सम्मेलन व किसान सम्मान समारोह का भी आयोजन जिले में किए जाते रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सीएम भूपेश बघेल से लेकर प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी चंदन यादव व अन्य मंत्री भी शामिल हो चुके हैं।

लगेंगे टेंट, करेंगे पैसा निकालने में मदद मिली

जानकारी के अनुसार किसान सेवा सप्ताह का आयोजन कर प्रदेशभर की जिला सहकारी बैंक की शाखाओ में राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त निकालने के लिए आने वाले किसानों को सुविधाएं दी जाएगी। इसमें टेंट लगाकर उनको बैठने के लिए व्यवस्था के साथ पेयजल व्यवस्था व माथे पर तिलक लगाकर, माला एवं गमछा पहनाकर स्वागत भी किया जाएगा।

किसानों की सरकार जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि किसानहित में हर संभव प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।  ढाई हजार प्रति क्विंटल से अधिक दाम देकर एवं 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी का निर्णय भी किसानों के लिए ऐतिहासिक है। इसी क्रम में अब राजनांदगांव में संचालित किसान सेवा सप्ताह का आयोजन भी प्रदेशभर में करने की तैयारी सहकारिता मंत्री द्वारा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news