राजनांदगांव

किसानों को किया हर वादा निभाया, दी भरोसे की सरकार-नवाज
09-Aug-2023 12:28 PM
किसानों को किया हर वादा निभाया, दी भरोसे की सरकार-नवाज

 किसानों के बीच पहुंचकर गिनाए सरकार के काम, दोबारा चुनने की अपील भी की

राजनांदगांव, 9 अगस्त। किसान संपर्क अभियान के तहत चौकी ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों का दौरा करने पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं ने किसानों को समृद्ध और मजबूत बनाया है। यही कारण है कि देश में छत्तीसगढ़ का किसान सबसे अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों से किया हर वादा निभाकर उनका भरोसा जीता है। किसानों के मजबूत होने से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है।

बीते एक सप्ताह से जारी इस अभियान के तहत मंगलवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान उमरवाही, परेवाडीह, धोबनी सहित बडगांव ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है। किसानों का हित ही प्राथमिकता रहा है, पूरे देश में धान की सबसे अधिक कीमत देने का काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है। जिसकी पूरे देश में चर्चा भी है, इस निर्णय से किसान सहित प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिला है। इस दौरान नवाज के साथ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 0 हो रहा बेहतर काम किसान संपर्क अभियान के दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने किसानों से भी चर्चा की। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि किसानों को लेकर बीते चार साल में बहुत से काम किए गए हैं।

धान का दाम बढ़ाने से लेकर खरीदी की लिमिट बढ़ाने, ऑनलाईन टोकन देने की शुरूआत करना सहित अन्य निर्णय किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। जिसके बाद नवाज ने इस बार भी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील किसानों से की। हर दाना खरीदेगी सरकार नवाज ने किसानों से कहा कि भूपेश सरकार जब तक रहेगी, किसानों के हित में काम होते रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की हालात को समझते हुए ही धान की कीमत 25 सौ रुपए किया गया था, जो अब बढक़र 2640 तक जा पहुंची है। ऐसे ही सरकारी खरीदी के बाद भी किसानों के पास धान बच रहा था, जिसको देखते 15 की जगह अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी करने का ऐलान किया गया है। इन निर्णय का सीधा असर किसान और उसके परिवार पर पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news