राजनांदगांव

भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस सरकार बनाने का लिया संकल्प
09-Aug-2023 12:29 PM
भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस सरकार बनाने का लिया संकल्प

 मुख्य अतिथि देवांगन सम्मेलन के रहे आकर्षण, मुदलियार के नेतृत्व में सफल कार्यक्रम

राजनांदगांव, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित युवाओं का भरोसे का सम्मेलन संपन्न हुआ। विधानसभा स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब योजना के राज्य स्तरीय समन्वयक गिरीश देवांगन ने एक बार फिर भरोसे की सरकार गढऩे और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का चुनने का आह्वान किया।

मंगलवार को गौरवपथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री देवांगन के आगमन पर युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। मंच में वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने श्री देवांगन का स्वागत किया। यहां उन्होंने कहा कि आपकी यहां इतनी बड़ी तादाद में मौजूदगी ही भूपेश सरकार पर आपके भरोसे का परिचय दे रहा है। तय है कि हम दोबारा आपके ही सहयोग से बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन व अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, युवाओं सहित सर्व वर्ग के लिए हितकारी निर्णयों पर अतिथियों ने युवाओं से सीधी चर्चा की। श्री देवांगन ने कहा कि बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए महीना भत्ता, युवा मितान क्लब का गठन और प्रतिवर्ष एक लाख का अनुदान, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय और आत्मानंद स्कूल जैसी सौगात देकर भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की बुनियाद को मजबूत किया है। आज से पहले छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में और युवाओं के लिए ऐसी पहल किसी सरकार ने नहीं की।

युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि प्रदेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में कीर्तिमान के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों की जरूरतों को ध्यान रखते अपनी योजनाएं लागू की। उन्होंने कहा कि कम वक्त में कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत पहुंचाई है। सभी आर्थिक रुप से सबल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी वर्गों को समान रुप से पोषित करने की रही है। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि सभी क्षेत्र में हमारी सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढिय़ा संस्कृति आज उनके नेतृत्व में फल-फूल रही है। कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, गुलाब वर्मा, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, आफताब आलम, कमलजीत सिंह पिंटू, अशोक पंजवानी, इकरामुद्दीन सोलंकी,  आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, वीरेंद्र चौहान, राजिक सोलंकी, नितिन बत्रा, अमित कुशवाहा, वीरेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news