राजनांदगांव

खाद लेकर खेत गए किसान दंपत्ति की करंट से मौत
09-Aug-2023 12:51 PM
खाद लेकर खेत गए किसान दंपत्ति की करंट से मौत

 मोटर पंप के तार में दौड़ रहे करंट के जद में आए पति-पत्नी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
सुरगी इलाके में एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। खेत में खाद का छिडक़ाव करने पहुंचे एक किसान दंपत्ति की मोटर पंप के तार में दौड़ते करंट के जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ही बुजुर्ग जोड़े ने दम तोड़ दिया। इस खबर से गांव में मातम छा गया। घटना सोमवार देर शाम की है। 

खेत में काम कर रहे दंपत्ति की मौत की खबर हादसे के घंटों बाद पता चली। देर शाम तक वापस नहीं लौटने के बाद खोजबीन करने के दौरान दोनों का शव खेत में मिला।  मिली जानकारी के मुताबिक सुरगी के रहने वाले 60 साल के योगूराम साहू अपनी पत्नी पार्वती साहू 55 वर्ष के साथ सोमवार सुबह 9 बजे खाद छिडक़ाव करने के लिए घर से खेत जाने निकले। दोनों जब खाद छिडक़ाव करने की तैयारी कर रहे थे, अचानक मोटर पंप के एक तार में दौड़ रहे करंट से संभवत: दोनों में से कोई एक चपेटे में आ गया, जिसे बचाने के लिए दूसरा भी करंट के जद में आ गया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शाम होने के बाद जब मोबाइल पर उनकी बेटी ने संपर्क किया तो रिस्पांश नहीं मिला। परेशान होकर बेटी ने गांव में रहने वाली अपनी दूसरी बहन को घर जाकर माता-पिता की मौजूदगी की जानकारी लेने को कहा। दोनों घर से नदारद थे। इस बीच पतासाजी करते हुए लोग जब खेत में पहुंचे तो दोनों का शव आसपास मौजूद था। खेत में दोनों को मृत हालत में देखकर अफरातफरी मच गई। किसी तरह दंपत्ति के बेटियों को घटना की जानकरी दी गई। मृत जोड़े की 4 बेटियां हैं। मंगलवार को एक शोकभरे माहौल में दंपत्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटियों ने नम आंखों से माता-पिता को कंधा देते हुए अंतिम विदाइ दी। इस घटना की पुलिस जांच भी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news