राजनांदगांव

नशे में चाकू से प्राणघातक हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
09-Aug-2023 1:07 PM
नशे में चाकू से प्राणघातक हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मृतक भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष का पुत्र, आरोपी को भीड़ के हवाले करने चक्काजाम 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
डोंगरगांव में नशे में मदमस्त एक युवक के चाकू से प्राणघातक हमले की घटना में एक युवक की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हमलावर के निशाने में आए दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। घटना की असल वजह में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव-अंबागढ़ चौकी रोड़ में स्थित कृषि उपज मंडी से सटे शनि मंदिर के पास बीती रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच सोमू ढीमर और अजय ढीमर पर सूरज सिंधी नामक युवक ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। इस हमले में  सोमू ढीमर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अजय ढीमर के पेट पर भी आरोपी ने चाकू घोप दिया। गंभीर हालत में अजय को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज उपचारार्थ भर्ती कराया गया । उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक सोमू ढीमर की कुछ अरसे पहले शादी हुई थी। 4 दिन पहले ही वह एक पुत्र का पिता बना था। आरोपी सूरज सिंधी ने नशे में दोनों पर घटनास्थल में चाकू से कई वार किए। मृतक सोमू ढीमर के गाल और पेट में धारदार हथियार से गहरे जख्म हो गए। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई। तेज चाकू के हमले में अजय ढ़ीमर के पेट में गंभीर घाव हो गया। उसे किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया।  बताया जा रहा है कि मृतक की मां सरिता ढ़ीमर डोंगरगांव भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष है। बेटे की मौत की खबर से वह बेसुध हो गई है। वारदात से गुस्साए लोगों ने डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया है। डोंगरगांव के मुख्य चौराहे पर सैकड़ों की भीड़ आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही है। चक्काजाम के चलते दूसरी सेवाएं बाधित हुई है। यातायात को सामान्य करने के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मना रही है। 

भाजपा नेताओं ने भी आरोपी के खिलाफ जुटे भीड़ का साथ देकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इधर हालात खराब देखकर राजनांदगांव से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। मुख्य मार्ग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि आरोपी को सामने लाने के लिए भीड़ मांग कर रही है। पुलिस अफसरों ने कानून का हवाला देकर उनकी मांग को पूरा करने में असमर्थता जाहिर की। इसके बावजूद भीड़ मौके पर चक्काजाम करने पर आमादा है। घटनास्थल पर एसडीएम एके पुसाम, एसडीओपी नेहा वर्मा, थाना प्रभारी भरत बरेठ समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी चक्काजाम कर रहे भीड़ को मनाने में जुटे हुए हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news