राजनांदगांव

सीएम बघेल की सरकार ने आदिवासियों को उनका अधिकार दिया है-मुदलियार
10-Aug-2023 3:01 PM
सीएम बघेल की सरकार ने आदिवासियों  को उनका अधिकार दिया है-मुदलियार

सामाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गौरीनगर में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार अतिथि रहे। उन्होंने यहां आदिवासी संस्कृति को सराहा और समाज में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासियों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वनांचल में बरसों से रहने वाले 59 हजार 791 परिवारों को वन अधिकार का पट्टा वितरित किया गया है, जो कि देश में सबसे अधिक है। 

कार्यक्रम में युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार का सामाजिकजनों ने स्वागत किया। इस दौरान मुदलियार ने वरिष्ठजनों से आशीर्वाद भी लिया। आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री मुदलियार ने कार्यक्रम की शुरूआत में हासपेन संतोष नेताम की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इस दौरान गोड़वाना गोड़ समाज ने यूथ क्लब के सदस्यों का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते श्री मुदलियार ने कहा कि आदिवासी जल-जंगल-जमीन के  संरक्षक कहलाते हैं। आज जब विश्व ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से जूझ रहा है तो यही वह समुदाय सामने दिखता है, जिसने शुरूआत  से इसके संरक्षण का जिम्मा उठाए रखा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने इस संस्कृति और संस्कार को संरक्षित करने का प्रयास किया है। आदिवासी इलाकों में विकास की बयार बह रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त करने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर काम कर रहा है। 

कार्यक्रम में  राजिक सोलंकी, अमित कुशवाहा, पवन राजपूत, रामसिंह ठाकुर, मानसिंह कतलाम, एलएस मार्को, सुशीला नेताम, रामकुमारी धु्रर्वा, निशू साहू, प्रमिला ठाकुर, ज्योति नेताम, टिकेश्वर नेताम, टीकम नेताम शामिल थे। इस दौरान यूथ क्लब के  डोमार सिंह ठाकुर, दुलेश्वर ठाकुर, नरेंद्र मंडावी, सोनू ओटी, सुरेन्द्र मंडावी, शिव नेताम, अमित छैदेया, सागर छैदेया सहित अन्य का सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिकजन मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news