राजनांदगांव

पशु औषधालय खोलने व ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
10-Aug-2023 3:26 PM
पशु औषधालय खोलने व  ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

जनचौपाल में 49 आवेदन हुए प्राप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने बीते दिनों कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनचौपाल में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में 49 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनचौपाल आयोजित किया जा रहा है। जनचौपालन में ग्राम अर्जुनी निवासी पवन कुमार साहू ने निवासरत आबादी भूमि के पट्टा प्रदान करने आवेदन किया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरतलाव में पशुओं के इलाज के लिए पशु औषधालय खोलने के लिए आवेदन किया। छुरिया तहसील के ग्राम कुहीकला के ग्रामवासियों ने विद्युत व्यवस्था के तहत नया ट्रान्सफार्मर लगाने के लिए आवेदन किया। ग्राम पलान्दुर निवासी महेश्वरीबाई ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे सूची में नाम जोडऩे  आवेदन की। इसके साथ ही जनचौपाल में अवैध कब्जा हटाने, बटांकन, सीमांकन, पट्टा प्रदान करने, नया राशन कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news