राजनांदगांव

जल, जंगल, जमीन हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर और पहचान, इसकी सुरक्षा का लें संकल्प - मंडावी
10-Aug-2023 3:29 PM
जल, जंगल, जमीन हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर और पहचान, इसकी सुरक्षा का लें संकल्प - मंडावी

 उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिभाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मोहला-मानपुर-अं.चौकी कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांन्वित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने का संकल्प पारित किया है। आज छत्तीसगढ़ के साथ ही देश और विश्वभर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी जल, जंगल और जमीन के रक्षक होते हैं। जल, जंगल और जमीन से ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारी संस्कृति का विशिष्ट पहचान है।  श्री मंडावी ने कहा कि हम सबको अपनी इस विशिष्ट धरोहर को बचाए रखने और संरक्षण करने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में आदिवासियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुवर नेताम ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासियों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाना चाहिए।  कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशासकीय प्रतिवेदन का वाचन करते आदिवासियों के हित में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्था को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष कुमारीबाई जुरेशिया, जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष लगनुराम चंद्रवंशी, जीव जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य रामभगवान चंद्रवंशी, सरपंच सरस्वती ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रेमलता चंदेल, व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news