राजनांदगांव

आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने व हक दिलाने का काम कर रही भूपेश सरकार - कुलबीर
10-Aug-2023 3:31 PM
आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने व हक दिलाने का काम कर रही भूपेश सरकार - कुलबीर

शहर कांग्रेस ने किया समाज के वरिष्ठों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
क्रांति दिवस (भारत छोड़ा आंदोलन) पर 9 अगस्त को कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यादकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई एवं विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 9 अगस्त को क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छग गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, छग खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष गेमू कुंजाम व आदिवासी समाज के सुशीला नेताम ने समारोह को संबोधित किया। तत्पश्चात कांग्रेस संगठन द्वारा आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों का फूलमाला व श्रीफल से सम्मानित किया गया।

छग अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाले आदिवासियों को संविधान निर्माताओं द्वारा विशेष अधिकार देकर उनका संरक्षण व संवर्धन कर उनकी क्षैक्षणिक व सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर सम्मान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर आदिवासियों को उनका हक व जमीन वापस दिलाई है।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है और हमारे मुखिया आदिवासी भाईयों को प्रोत्साहित करने व उन्हें आगे बढ़ाने कई जनहितकारी योजनाएं चला रहे हैं और निरंतर हमारा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार क्षेत्रीय भाषा व धर्म संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों को उसकी जमीन व अधिकार दिलाने का काम किया है। विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर आदिवासियों भाईयों का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर रमेश डाकलिया, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, मोहिनी सिन्हा, शकील रिजवी, सिद्धार्थ डोंगरे, पूर्णिमा नागदेवे, मनीष साहू, महेश साहू, संगीता साहू, अतुल शर्मा, सुरेन्द्र देवांगन, शैलेष ठावरे, भोला यादव, मुस्तफा जोया, विशु अजमानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news