राजनांदगांव

आदिवासी समुदाय की गौरवगाथा प्रकृति के प्रति समर्पण और एकता का उत्कृष्ट उदाहरण - छन्नी
10-Aug-2023 3:31 PM
आदिवासी समुदाय की गौरवगाथा प्रकृति के प्रति समर्पण और एकता का उत्कृष्ट उदाहरण - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने ग्राम पाटेकोहरा में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया। उक्त भवन के लिए 5 लाख की स्वीकृति मिली है। गर्रापार में आयोजित कार्यक्रम में भी वे शामिल हुईं। आदिवासी समुदाय के बीच पहुंची श्रीमती साहू ने कहा कि विश्व में आदिवासी समुदाय का सम्मान है। आपकी गौरवगाथा प्रकृति के प्रति समर्पण और एकता उत्कृष्ट उदाहरण है। आपकी जीवनशैली से प्रकृति जिस तरह जुड़ी हुई है और उसके संरक्षण हेतु आपकी प्रतिबद्धता की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कार्यक्रमों में उपस्थित सामाजिकजनों को शुभकामनाएं दी।

पाटेकोहरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि आदिवासी समाज ने शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में तरक्की की है। आदिवासी युवा बड़े पदों पर अपनी जगह बना रहे हैं। डॉक्टर, अधिकारी, वैज्ञानिक, भाषाविद जैसी कई जिम्मेदारियां वे बखूबी निभा रहे हैं। समय के साथ कदमताल करते वरिष्ठों के मार्गदर्शन में समाज से विसंगतियां दूर हुई हैं यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को ही विश्व का सबसे पुराना समुदाय कहा जाता है। यह बेहद गौरवशाली उपाधि है।

ग्राम गर्रापार में विधायक श्रीमती साहू का जोशीला स्वागत किया गया। सामाजिक जनों ने पगड़ी पहना कर विधायक का सम्मान किया। यहां उन्होंने विधायक निधि से 6 लाख की लागत से निर्मित आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इन कार्यक्रमों के दौरान रामछत्री चंद्रवंशी, शेरसिंह गोंडियां, बसंती दुर्योधन साहू, रितेश जैन, राहुल तिवारी, प्रकाश शर्मा, लादूराम तुमरेकी, चुम्मन साहू, एकनाथ सिन्हा, बिसौहाराम सिन्हा, नारद सिंह सूर्यवंशी, फगुवाराम अटकरा, राजेश ठाकुर, संतोष सिन्हा, रोहित ठाकुर, सुशीला पडौटी, रमेश सिन्हा, भुवनदास साहू, चंद्रभान कोर्राम, शेरसिंह, प्रकाश शर्मा, ईश्वरी मरकाम, भुनेश्वरी रामायण साहू, तामेश्वर साहू, भागवत कोर्राम, कृष्णा साहू, प्रताप मंडावी, चेतनदास साहू, भुजबल पोटा, शत्रुराम, तिलोचन साहू, कोमल साहू, मुलेश्वरी श्याम, प्यारेलाल मंडावी, बसंत सिन्हा, घनश्याम साहू, मनोज निषाद, जयपाल यादव, गोविंद मंडावी, तिजऊरामराम पडोती, रामदयाल नेताम, जगत कोर्राम, गोकुल पोटा, सुभेलाल भक्ता, अनुप साहू, फिरनबाई सुरतिया आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news