राजनांदगांव

हितेश को एलएनयू कटक से चीफ जस्टिस के हाथों मिली डिग्री
10-Aug-2023 3:33 PM
हितेश को एलएनयू कटक से चीफ जस्टिस के हाथों मिली डिग्री

राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
एलएनयू कटक में आयोजित गरिमामय दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एवं एलएनयू कटक के कुलपति डॉ. एस. मुरलीधरन  के हाथों बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल कर हितेश गंगवानी पिता विजय गंगवानी ने जिले को गौरवांवित किया है। नेशनल लॉ युनिवर्सिटी कटक (ओडिशा) में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा पास करने वाले छात्रों को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें शहर के हितेश गंगवानी भी शामिल हैं, जिन्हें ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. एस मुरलीधर के हाथों डिग्री प्रदान की गई।

इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल ओडि़शा प्रो. गनेशी लाल, हाईकोर्ट जज सुभाशिष तालपात्रा व केबिनेट मिनिस्टर ओडि़शा जगन्नाथ सारका उपस्थित थे। गौरतलब है कि हितेश गंगवानी ने बीए, एलएलबी ऑनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इस कोर्स के लिए क्लेट्स इंट्रेस इग्जाम के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन होता है। यह पांच सालों का कोर्स है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news