राजनांदगांव

जकांछ ने रैली निकाल सीएम का फूंका पुतला
10-Aug-2023 3:36 PM
जकांछ ने रैली निकाल सीएम का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
पीएम आवास का पैसा न मिलने की वजह से कौरिनभाठा निवासी महादेव यादव ने आत्महत्या की कोशिश की और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके विरोध में महावीर चौक से मानव मंदिर चौक तक रैली निकालकर जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है।

श्री आलम ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दावा करते हैं कि कांग्रेस शासनकाल में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है, लेकिन वो ये भूल गए कि  राजनांदगांव शहर से ये दूसरे हितग्राही ने आत्महत्या की है। जिससे न तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधि को फर्क पड़ा, न ही निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को। 

श्री आलम ने भाजपा के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते कहा कि रमन सिंह राजनांदगांव के जनता के विधायक नहीं सिर्फ भाजपा के विधायक हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो गई, पर उनकी पार्टी वाले हितग्राही के जीते-जी कोई प्रदर्शन तो दूर मिलने तक नहीं पहुंचे, सिर्फ  दिखावे की राजनीति करती है।

शमसुल आलम ने नगर निगम व भूपेश सरकार  को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द महादेव यादव के परिवार को मुआवजा देकर मदद नहीं की तो महावीर चौक में चक्काजाम करेगी। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा, युवा शहर जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो,  बिलाल सोलिन खान, नमन पटेल, चैनसिंग नेताम, टिकेश नेताम, दीपक राजपूत, मोहित साहू, सूरज यादव, विक्की साहू, अजय यादव, किसन पटेल, डगे निषाद, प्रकाश निषाद, राहुल निषाद, तामेश्वर पटेल, धर्मेंद्र लहरे, बैसाखू पटेल, तामेश्वर साहू, सोमन साहू आदि 50 की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news