राजनांदगांव

आदिवासियों को बनाया जा रहा आर्थिक रूप से सशक्त - दलेश्वर
10-Aug-2023 4:07 PM
आदिवासियों को बनाया जा रहा आर्थिक रूप से सशक्त - दलेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन द्वारा आदिवासियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं और शासन की विभिन्न कल्णकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासियों की संस्कृति एवं लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं। छग राज्य अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सुधार को ध्यान में रखकर इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया और वर्तमान में राज्य शासन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज राज्य शासन द्वारा आदिवासी समुदाय वनोपज की खरीदी की जा रही है। उनके द्वारा उत्पादित रागी, कोदो, कुटकी को विशेष महत्व देकर उनकी खेती को प्राथमिकता दी गई है। वही उन्हें वनाधिकार पट्टा देकर सशक्त बनाया गया है।

इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी समाज के लिए विकास की अनेक योजनाओं का वृहद स्तर पर संचालन एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं का विशेष रूप से आदिवासी समाज लाभ उठाने के लिए आगे आएं। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांति भण्डारी, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, माया शर्मा, श्रीकिशन खंडेलवाल, सतबती वर्मा, घनश्याम नायक, परमानंद ठाकुर, तिलक ऐमला, हेमसिंग निर्मलकर, अन्य जनप्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी सलमा फारूकी सहित अधिकारी-कर्मचारी, आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्य, नागरिकगण उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news