राजनांदगांव

वनांचल में गढ़े विकास के नए आयाम, हर वर्ग के लिए किया काम - नवाज
10-Aug-2023 4:08 PM
वनांचल में गढ़े विकास के नए आयाम,  हर वर्ग के लिए किया काम - नवाज

प्रदेश सरकार ने किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारी, बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
किसान संपर्क अभियान के तहत जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बुधवार को मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान नवाज ने आधा दर्जन गांव में पहुंचकर किसानों से संपर्क साधा और उनको प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों के साथ महिलाओं और युवाओं को बताया कि भूपेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कॉलेज और रोजगार के अवसर देने का काम किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते डेढ़ सप्ताह से बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा किसान संपर्क अभियान की शुरूआत की गई है। बुधवार को नवाज ने चौकी ब्लॉक के गोडलवाही, मासूलकसा, साल्हेटोला और तुमड़ीकसा गांव का दौरा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति भी रही। उनको संबोधन करते नवाज ने प्रदेश सरकार का विजन और कार्य की जानकारी उन्हें दी। ज्ञात हो अगले एक महीने तक यह अभियान जारी रहने वाला है। बुधवार को किसान संपर्क अभियान के दौरान नवाज के साथ रमेश खंडेलवाल, नरेश शुक्ला, राजकुमारी सिन्हा, चुम्मन साहू, सुनील लारोकर, मनोज सिन्हा, लादूराम तुमरेकी, मिथलेश सिंग, चंद्रिका वर्मा, अंजलि धावड़े, रामगुलाल धावडे, अमित अग्रवाल, चिंताराम भुआर्य, राममिलन भुआर्य, जगदीश बघेल, गजराज सिंह रावटे, भवभूति साहू अन्य उपस्थित रहे।

अब बाजार में नहीं बेचना पड़ेगा धान
किसानों को संबोधित करते नवाज ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानहित में काम कर रही है। ढाई हजार रुपए का वादा किया था, लेकिन इसके आगे बढक़र भूपेश सरकार ने किसानों को 2640 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत दी है। इसके अलावा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है। पहले कुछ किसानोंं के पास धान बच जाता था, लेकिन अब इस बढ़ोत्तरी के बाद किसान को फायदा मिलेगा।

 बच्चे गढ़ रहे अपना भविष्य
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षा के मामले में पीछे था, लेकिन भूपेश सरकार ने हालत सुधारने का लगातार काम किया है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आत्मानंद स्कूल शुरू किए गए।  

आज हर क्षेत्र में इन स्कूलों की डिमांड है। स्कूल का स्तर ऐसा है कि देशभर में इस योजना की चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सरकार ने अब अंग्रेजी माध्यम कॉलेज का संचालन भी शुरू किया है, जो बच्चों को सुनहरा भविष्य गढऩे में मदद कर रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news