राजनांदगांव

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 17 तक
10-Aug-2023 4:13 PM
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 17 तक

1 से 19 वर्ष के सभी लोगों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। 
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 साल के सभी लोगों को कृमि नाशक गोली खिलाने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि 10 से 17 अगस्त के दौरान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं। कलेक्टर ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को फोकस करते हुए सफल बनाने कहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवधि में सभी ग्रामों में और नगरीय निकायों में अभियान चलाकर कृमि नाशक गोली खिलाया जाएगा। मितानिन पंजीयन कर नि:शुल्क टीकाकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अंतर्गत सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news