राजनांदगांव

चिकित्सक के सूने मकान से पौने तीन लाख के नगदी-जेवर पार
11-Aug-2023 1:35 PM
चिकित्सक के सूने मकान से पौने तीन लाख के नगदी-जेवर पार

 माता-पिता संग गया था जबलपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 11 अगस्त।
एक चिकित्सक के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते पौने तीन लाख रुपए के नगद व जेवरात को पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय जिला अस्पताल राजनांदगांव में पदस्थ चिकित्सक डॉ. ईवान लाल ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीते 5 अगस्त को अपने बहन से मिलने अपने माता-पिता के साथ जबलपुर गया था। 9 अगस्त को शाम विवेकानंद नगर गली नं. एक वार्ड क्र. 23 हाउस नंबर 212 वापस पहुंचे तो मेन दरवाजा का कुंडी एवं बेडरूम के आलमारी का लॉकर तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा सोनेचांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह 5 अगस्त को अपनी मां सीमा लाल औरपिता अजय लाल के साथ अपनी बहन से मिलने जाने के संबंध में काम वाली बाई निर्मला यादव को बताकर पूरे परिवार के साथ जबलपुर मिलने गए थे। 

9 अगस्त को शाम 7.30 जे वापस घर आए तो मेन गेट बंद था। खोलकर अंदा गया तो मेन दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ, ताला भी नीचे गिरा था। दरवाजा खुला था। हाल का आलमारी का सामान कपड़ा बिखरा हुआ था। बेडरूम का भी सामान एवं कपड़ा फैला हुआ था। माता-पिता का बेडरूम का आलमारी का लॉकर तोडक़र रखे नगदी रकम 70 हजार एवं जेवरात एक  सोने का चैन, एक सोने का हार, एक सेट डायमंड का बाली, एक डायमंड का लॉकेट, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा, दो सेट चांदी की पायल, चांदी का गोल्ड प्लेटेड चुड़ी 4 कुल कीमती लगभग 2 लाख रुपए कुल जुमला कीमती 2 लाख 70 हजार रुपए को 5 से 9 अगस्त के शाम 7.30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले को जांच में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news