राजनांदगांव

बास्केटबॉल खिलाड़ी अडला और कोच राव चीन में प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित
11-Aug-2023 2:25 PM
बास्केटबॉल खिलाड़ी अडला और कोच राव चीन में प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
सांई राजनांदगांव की बास्केटबॉल खिलाड़ी मोनी अडला ग्वांगझू चीन में 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित हुई है। सांई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव को इस टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया। यह केम्प चेन्नई में 12 अगस्त से 21 सितंबर तक आयोजित किया गया है। केम्प के पश्चात चयनित खिलाड़ी एशियन गेम्स में भाग लेने जाएंगे।

इस केम्प में देश के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न रेल्वे की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। इसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी सांई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की मोनी अडला जो कि भिलाई मूल निवासी है, भी भाग लेंगी। टीम के कोच एस. भास्कर तमिलनाडु, कालवा राजेश्वर राव सांई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव एवं मीनालता तमिलनाडु होंगी। जबकि अहाना पुरानिक टीम की फिजिओ होगी।

उल्लेखनीय है कि मोनी अडला ने विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता तथा विश्व स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है।

साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव अलग-अलग समय में सीनियर भारतीय मेंस टीम के केम्प में कोच, जूनियर महिला टीम के कोच, साबा क्वालिफायर जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर टीम के कोच एवं स्वर्ण पदक, भारतीय युवा बालक बालिका टीम के केम्प के हेड कोच, सब जूनियर भारतीय बास्केटबॉल टीम के केम्प में हेड कोच, एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय महिला स्कूल टीम के कोच एवं लिमोजेस फ्रांस, क्रोएशिया, बेलगरेड सर्बिया, पेरिस फ्रांस में आयोजित विभिन्न विश्व स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली समस्त टीमों के कोच के रूप में कार्य किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news