राजनांदगांव

एसपी ने अफसरों की चुनाव संबंधी ली बैठक
29-Oct-2023 5:01 PM
एसपी ने अफसरों की चुनाव संबंधी ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक सोनिया उके एवं जिला निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिले के वन विभाग, नगर सेना तथा कोटवारों का बैठक लिया गया। बैठक में वन विभाग, नगर सेना एवं ग्राम कोटवार 730 की संख्या में उपस्थित थे।

मिली जानकारी के अनुसर 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया उके एवं जिला निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिले के वन विभाग, नगर सेना तथा कोटवारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें एवं वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी 90, नगर सेना से 120, ग्राम कोटवार से 520 की संख्या में शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण टीप दी गई।

मतदाताओं के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करना, पोलिंग बूथ में मतदाता को मोबाईल से बात करना व पकडक़र जाना वर्जित हो, पीठासीन अधिकारी के आदेश के बिना पोलिंग बुथ में प्रवेश नहीं करना, आदेशानुसार कार्यों को संपादन करने व साफ -सुथरा वर्दी धारण करने, बिना नशापान के ड्यूटी करने, वृद्धाजनों, दिव्यांग व्यक्तियों को सहयोग करने, कोई महिला के साथ गलत व्यवहार करता है तो अपने उच्च अधिकारी को सूचना देने, सुरक्षा बलों के पास समस्त अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी का नंबर हो, मतदान मशीन को स्ट्रांग रूम में ले जाते समय अपने बूथ का नंबर मिलान करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news