राजनांदगांव

समूह में एक साथ प्राप्त करें प्रशिक्षण- कलेक्टर
31-Oct-2023 3:22 PM
समूह में एक साथ प्राप्त करें प्रशिक्षण- कलेक्टर

कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित मतदान कर्मचारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान दल के आधार पर समूह में मिलकर एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने मतदान दल के कर्मचारियों को एक साथ बैठकर प्रशिक्षण से संबंधित सभी जानकारी समझने कहा। उन्होंने ईव्हीएम और वीवीपैट के संचालन की गतिविधियों के तकनीकी जानकारी को अच्छे से समझने और प्रेक्टीकल कर देखने भी कहा, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निराकरण किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मतदान कराने में होनी वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी मास्टर ट्रेनर्स को देने कहा।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों को निष्पक्ष, सजग और कार्यकुशल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की आशंका होती है तो उसे जरूर प्रश्न करें उसका समाधान किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने सभी मतदान अधिकारियों को पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करने कहा, ताकि दिक्कत न हो। उन्होंने मतदान अधिकारियों के डाक मत पत्र के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news