राजनांदगांव

कलेक्टोरेट से निकली वाक द सिटी पैदल रैली
31-Oct-2023 3:24 PM
कलेक्टोरेट से निकली वाक  द सिटी पैदल रैली

राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। लोकतंत्र के उत्सव में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करते स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से वाक द सिटी पैदल रैली का आयोजन किया गया। हर एक व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है, यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने उत्साह के साथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं बच्चों व खिलाडिय़ों का कारवां निकला। वाक द सिटी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अमित कुमार सहित जिला कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व खिलाडिय़ों ने कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से ठाकुर प्यारेलाल चौक, बजरंग चौक, संगम चौक, बख्तावर चाल से ममता नगर, भदौरिया चौक होते वापस होकर कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन तक पैदल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करते 7 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने परिवारजनों, पड़ोसियों एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु नारे भी लगाए गए। कलेक्टोरेट गार्डन (स्वीप गार्डन) में आयोजित कार्यक्रम में मैं भारत हूं... गीत का गायन भी किया और सभी ने मैं मतदान अवश्य करूंगा/करूंगी क्योंकि.... बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे व खिलाड़ी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news