राजनांदगांव

सामान्य प्रेक्षक गंगवार व व्यय पे्रेक्षक टुटेजा ने की कार्यों की समीक्षा
04-Nov-2023 3:26 PM
सामान्य प्रेक्षक गंगवार व व्यय पे्रेक्षक टुटेजा ने की कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 04 नवंबर। विशेष सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग धर्मेन्द्र एस गंगवार (सेवानिवृत्त आईएएस), विशेष व्यय पे्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राजेश टुटेजा (सेवानिवृत्त आईआरएस) ने शुक्रवार को न्यू सर्किट हाऊस में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल अधिकारी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईजी राहुल भगत, विधानसभा डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के सामान्य प्रेक्षक एम. मल्लिकार्जुन नायक, डोंगरगांव एवं खुज्जी विस के सामान्य प्रेक्षक आईएएस मुकेश कुमार, पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर, डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव विस के व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे, डोंगरगांव एवं खुज्जी विस के व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप  अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री गंगवार और विशेष व्यय पे्रेक्षक श्री टुटेजा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में होम वोटिंग के लिए जनसामान्य में उत्साह रहा है। सी-विजिल एवं एनजीआरएस में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों का निराकरण लगातार किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में निर्वाचन के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के माध्यम से अब तक 411 चिन्हांकित बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभावार चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1006 मतदान केन्द्र और कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 15 हजार 448 है।

उन्होंने बताया कि जिले में डोंगरगांव अंतर्गत बोरतलाब व बागनदी तथा खुज्जी अंतर्गत चिल्हाटी व कल्लूबंजारी चेक पोस्ट है। उन्होंने बताया कि जिले की सीमा गढ़चिरौली नक्सल क्षेत्र से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी चारों चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल चौबीस घण्टे निगरानी कर रही है। डोंगरगांव अंतर्गत बोरतलाब, झिंदजोब, खंमपुरा, बुडानछापर, मांगीखूटा, सीतागोटा, बागनदी तथा खुज्जी अंतर्गत बागनदी, पंडरापानी, बेंदरी, झडीखायरी, गेरीघाट, भकुर्रा, टिपानगढ़ जैसे मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। उन्होंने एफएसटी, वीवीटी, एसएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी टीम, कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news