राजनांदगांव

चाउर वाले बाबा की दारू वाले कका से टक्कर
04-Nov-2023 4:04 PM
चाउर वाले बाबा की दारू वाले कका से टक्कर

पूर्व सांसद ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनसभा और चौपाल लगाकर उन्होंने डॉ. रमन सिंह के लिए प्रचार किया। सभा में मौजूद मतदाताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि इस साल होने वाला चुनाव चांउर वाले बाबा और दारू वाले का काका के बीच हो रहा है। एक तरफ डॉ. रमन सिंह है, जिन्होंने प्रदेश में अंतिम छोर तक बसे व्यक्ति की चिंता की। गरीबों के लिए एक रुपए किलो चावल, नि:शुल्क नमक, महिलाओं के नाम राशन कार्ड इस तरह का जनहितैषी कार्य किया। दूसरी ओर शराबबंदी की झूठी कसम खाकर घर-घर तक शराब पहुंचाने वाले भूपेश बघेल हैं। एक तरफ 15 सालों तक प्रदेश सहित नांदगांव का बहुमुखी विकास करने वाले डॉ. रमन सिंह है तो दूसरी ओर पांच साल तक विनाश करने वाले और विकास कार्य को ठप्प करने वाले भूपेष बघेल हैं। 

बैगापारा लखोली और डबरीपारा नंदई में आयोजित जनसभा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि नांदगांव की जनता का समर्थन हमेशा से डॉ. रमन सिंह के साथ रहा है। उन्होंने बताया कि मोतीलाल वोरा के खिलाफ  लोकसभा के चुनाव से लेकर अब तक राजनांदगांव की जनता का आशीर्वाद और स्नेह उनके प्रति लगातार बना हुआ है।  कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद रहे।

भाजपा-भाजयुमो ने निकाली रैली

गुरुवार को बसंतपुर में भाजपा और भाजयुमो द्वारा महाजनसंपर्क रैली निकाली गई। रैली में शामिल पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्र. 42, 43 और 46 में सघन जनसंपर्क किया। जिला भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया कि राजनांदगांव विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के पक्ष में प्रचार अभियान पूरे उत्साह के साथ जारी है। रमन सिंह के लिए जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से भाजपा और भाजयुमो द्वारा बसंतपुर क्षेत्र में महाजनसंपर्क रैली निकाली गई। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह इस रैली में शामिल हुए और उन्होंने वार्ड क्र. 42, 43 और 46 में लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news