राजनांदगांव

घोषणा पत्र के हर वादे होंगे पूरे - रमन
05-Nov-2023 3:52 PM
घोषणा पत्र के हर वादे होंगे पूरे - रमन

इस बार भी मिलेगा 3100 रुपए का भुगतान, धान बेचें किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने अपनी पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों पर शनिवार को विस्तार से चर्चा की। शहर के एबीस ग्रीन होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने मोदी की गारंटी के नाम से जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस दौरान भाजपा की ओर से पांच साल तक नांदगांव की उपेक्षा को लेकर आरोप पत्र भी जारी किया। जिसमें शहर की अनेदखी को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे गए हैं। 

डॉ. सिंह ने कहा कि हम कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदेंगे। इसके लिए किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रूपए नगद भुगतान किया जाएगा। बोनस की राशि भी एकमुश्त दी जाएगी, जो अभी चार किस्तों में जारी की जाती है। इसके लिए प्रत्येक गांव के पंचायत भवन में बैंकों का नगदी भुगतान काउंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र आने के बाद किसानों के बीच उत्साह का माहौल है। किसान भाजपा की सरकार आने तक धान बेचने से बचना चाह रहे हैं, लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में दी गई मोदी की यह गारंटी वर्तमान खरीफ  सीजन से ही प्रभावी रहेगी। यानि वर्तमान में जो किसान धान बेच रहे हैं, उन्हे भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। 

भाजपा सरकार के कार्यकाल का बकाया बोनस सुशासन दिवस 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खरीफ  सीजन 2016-17 एवं 2017-18 के बकाया बोनस 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एकमुश्त दिया जाएगा। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। इसी तरह रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बेटी होने पर डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन पत्र दिया जाएगा। खेतिहर मजदूर को 10 हजार रुपए सालाना और कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रेवल एलांउस दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर और छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या रामलला के नि:शुल्क दर्शन कराने सहित कई बड़े संकल्प भाजपा ने लिया है।

डॉ. सिंह ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र मोदी  की गारंटी है। इसमें किए गए हर वादे पूरे होंगे और छत्तीसगढ़ फिर से खुशहाली की ओर लौटेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को सालाना 12 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर में जितनी भी विवाहित महिलाएं होंगी, उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। यानि तीन महिला होने पर तीनों विवाहित महिला इस योजना के दायरे में आएंगी। इसके अलावा महिलाओं के नाम से जमीन की रजिस्टी कराने पर छूट दी जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहले की कैबिनेट में प्रदेश के 18 लाख परिवारों के पक्के मकान के निर्माण का रास्ता साफ  हो जाएगा। 

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ  आरोप पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पांच साल तक नांदगंाव की उपेक्षा की षडय़ंत्रपूर्वक यहां के विकास को रोके रखा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news