राजनांदगांव

यूपी सीएम सिर्फ नाम के योगी - बघेल
06-Nov-2023 12:37 PM
यूपी सीएम सिर्फ नाम के योगी - बघेल

  घोषणा पत्र के पत्रकारवार्ता में मोदी और रमन पर लगाए आरोपों की झड़ी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 6 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते कहा कि वह सिर्फ नाम के योगी हैं। उन्हें एक भी आसन नहीं आता। उनके बयान हमेशा उकसाने वाले रहे हैं।

रविवार को स्थानीय एक निजी होटल में चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारवार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों में भाजपा की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा, लेकिन उनकी नीति और नियत में खोट है, इसलिए छत्तीसगढ़ की आदि शक्तियों का भाजपा को आशीर्वाद नहीं मिलेगा।

राजनांदगांव विधानसभा के विकास से जुड़े सवालों का जवाब देते मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल राजनांदगांव विधानसभा का विकास करने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छलने का काम किया। विधानसभा की सड़कें और बुनियादी जरूरतों पर पूर्व सीएम निष्क्रिय  रहे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्व में किए गए कांग्रेस सरकार के वादे और योजनाएं आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि छग इकलौता ऐसा राज्य बन गया है, जहां केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा नि:शुल्क रहेगी। इंजीनियरिंग और मेडिकल  की पढ़ाई को भी मुफ्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए।

पूर्व मुख्यमंत्री संविदाकर्मियों के धरने में भी शामिल हुए, लेकिन अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में उनके नियमितीकरण की मांग को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन एनएचएम के संविदाकर्मियों की प्रदेश में बड़ी तादाद है। यदि केंद्र 60 फीसदी राशि जारी करेगी तो 40 फीसदी की रकम देकर संविदाकर्मियों को नियमित किया जा सकता है। पत्रकारवार्ता में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, कुलबीर छाबड़ा, शाहिद भाई, रूपेश दुबे समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news