राजनांदगांव

प्रचार अवधि समाप्ति के साथ बाहरी व्यक्तियों की निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थिति पर प्रतिबंध
06-Nov-2023 4:14 PM
प्रचार अवधि समाप्ति के साथ बाहरी व्यक्तियों की निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थिति पर प्रतिबंध

 जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने के  निर्देश

राजनांदगांव, 6 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रचार-प्रसार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो जाने एवं मतदान सामग्री वितरण के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व सोमवार शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों की विधानसभा क्षेत्र में उपस्थिति प्रतिबंधित है। यदि वे संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पाए जाते हैं तो उन्हें क्षेत्र से बाहर करने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऐसे सभी व्यक्ति जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी, उसका अभिकर्ता अथवा पंजीकृत मतदाता है। वहीं संबंधित विधानसभा क्षेत्र में रह सकते हैं। इस संबंध में सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाउड स्पीकर एवं कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, रैन बसेरा, बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों की जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर डोमन सिंह ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण की तैयारी के संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण एवं रवाना करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान दल को सामग्री वितरण के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रकार की जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर समय-समय में देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जानी है वहां फ्लैक्स अवश्य लगाएं।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेडिकल से संबंधित समस्या के लिए आवेदन दिया गया था उसे मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर उनकी ड्यूटी विलोपित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्र के लिए अलग काउंटर से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खुज्जी इंदिरा नवीन प्रताप तोमर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ी रही। बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news