रायपुर

स्टेशन गेट के बाहर ऑटो चालकों में मारपीट
03-Jan-2024 3:46 PM
स्टेशन गेट के बाहर ऑटो चालकों में मारपीट

पौन घंटे तक हाथापाई होती रही, तीन के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
रेलवे स्टेशन के गेट और सडक़ को घेरकर खड़े रखने वाले आटो वाले कल आपस में ही भिड़ गए। इनके बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। इन लोगों ने एक दूसरे की जान लेने की धमकी दी।

बीती रात दस बजे गोगांव सीता नगर निवासी तुफैल आलम खान( 22) स्टेशन के गेट नंबर -1 के पास अपने आटो के साथ सवारी के लिए  खड़ा था। इस पर एक अन्य आटो सीजी 04-  एलबी 6330 का चालक और उसके अन्य साथियों ने तुफैल का विरोध किया । इस पर शुरू हुआ वाद विवाद, गाली गलौज और फिर मारपीट तक जा पहुंचा। तुफैल को जान से मारने की धमकी दी। करीब पौन घंटे तक इनके बीच सरेराह हाथापाई होती रही । फिर वहां से निकले तुफैल ने गंज थाने में उक्त आटो चालक और साथियों पर धारा294,506,323,34 की रिपोर्ट दर्ज कराई । 

बता दें कि स्टेशन में आए दिन ऐसी मारपीट होती है। कुछ पुलिस तक जाती हैं और कुछ नहीं। कभी कभी तो ये आटो चालक यात्रियों और उन्हें लेने या छोडऩे आए परिजनों  से भी उलझते हैं। इसका मुख्य कारण स्टेशन के दोनों गेट पर आटो का बेतरतीब जमावड़ा। इससे अन्य वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता नहीं बचता।  इतना ही नहीं गुरूद्वारे से नर्मदापारा, गंज की एर आनेवाले रास्ते भी घेरे रहते हैं।  इलाके में तीन तीन पुलिस थानों गंज,जीआरपी,आरपीएफ का बल होने के बावजूद आटोवालों पर खौफ नहीं। पुलिस केवल वीआईपी मूवमेंट पर ही सक्रिय होती है । शहर में सडक़ किनारे के ठेले हटाने में जुटा पुलिस, निगम और जिला प्रशासन ने इस ओर कार्रवाई न की तो किसी दिन बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

कार पर ईंट मारा, चालक को जान से मारने की धमकी
पुलिस कॉलोनी निवासी रूद्र प्रसाद साहू कल शाम अपनी कार से संजयनगर की ओर जा रहा था। अयूब बिरयानी सेंटर के पास स्कूटी नंबर सीजी 04 एफ-0748 सवार दो लडक़े सामने आए और रूद्र से ठीक से नहीं ड्राइव कर सकते कहकर गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ।और सडक़ पर पड़े ईंट से कार का कांच तोडक़र फरार हो गए । रूद्र की रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने धारा 294,341,427,506,34 के तहत अपराध दर्ज किया ।

मारपीट की अन्य घटनाएं
कचना के सत्यम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कल देर रात लाउडस्पीकर बजाने को लेकर मारपीट हुई। खम्हारडीह पुलिस के अनुसार खिलेश्वर साहू (25) मोहल्ले में रात ऊंची आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने या आवाज कम कराने गया। वहां खड़े 3-4 युवकों ने बंद न करने की बात कहते हुए उसके साथ गाली गलौज, हाथापाई की और एक ने हाथ में पहने कड़े से हमला किया । खिलेश्वर ने रात थाने पहुंच युवकों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से मंगलवार को पूर्वान्ह शालीमार ट्रांसपोर्ट रावांभाठा के पास  मो.अनस, मामा नाम के दो युवकों ने मो.मुकीम शाह (40) के साथ पुरानी रंजिश पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकीली चीज से सिर पर हमला किया । मुकीम ने रात नौ बजे खमतराई थाने में अनस और साथी पर रिपोर्ट दर्ज कराया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news