रायपुर

कोरोनो संक्रमण की रफ्तार में तेजी, 100 पार मरीज
03-Jan-2024 3:47 PM
कोरोनो संक्रमण की रफ्तार  में तेजी, 100 पार मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
छत्तीसगढ़ में बीते दो दिन में  कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। सोमवार को जहां 3534 सैंपल में से  0.42 फीसदी मरीज मिले वहीं मंगलवार को यह 0.58 फीसदी हो गई।  24 घंटे में .16 फीसदी की वृद्धि हुई है। और मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जिसमें टॉप पर रायगढ़ जिला है। कल 2 जनवरी को 27 लोग संक्रमित मिले है। वही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया कि कल  4642 सैम्पलों की जांच हुई।

प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत है। कल प्रदेश के 9 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। इनमें जिला रायगढ़ से 9, दुर्ग से 5, रायपुर से 4, बस्तर कोरिया एवं बेमेतरा से सत्यवत बालोद, धमतरी एवं सुकमा में कोरोना संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 4,565 है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम  के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं, जिनमें से करीब आधे मामले केरल में दर्ज किए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news